प्राचार्य का शुभकामना सन्देश
प्रिय विद्यार्थियों ,
शासकीयनवीन महाविद्यालय कुटरूजिला बीजापुर की वेबसाईटमें आपका हार्दिक स्वागत हैं | छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिला के कुटरूमेंस्थित शासकीय नवीन महाविद्यालय कुटरूजिलाबीजापुर शैक्षणिक गुणवक्ता, संस्थागत क्षमताओ कि दिशा में उत्तरोतर उन्नति करता हुआ एकविकासशील शैक्षणिक संस्थान हैं | इस महाविद्यालय की स्थापना सन 2023 में हुआ है साथ ही इस आदिवासी अंचल के दूरदराज के क्षेत्रों के साधनहीन छात्र - छात्राओ के लिए उच्च शिक्षा की प्राप्तिकी दृष्टी से यह महाविद्यालय किसी वरदान से कम नहीं हैं |गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा हमारा ध्येय हैं | गुणवक्तापूर्ण शिक्षा के साथ हमलोग इस बात पर विशेष ध्यान देते हैं कि महाविद्यालय कापरिवेश प्रेरक, स्वथ्य एवं उत्साह वर्द्धक हो जिससेविद्यार्थी का सर्वागीण विकास हो सके | हमारी सोच हैंकि विद्यार्थीयों का ऐसी शिक्षा मिले जिससे उनका भौतिक एवं नैतिक विकासदोनों हो | विद्यार्थी साहसी,उद्यमशील, तार्किक , उदारमानवीयमूल्य एवं निष्टवानबने | शिक्षा सिर्फ आजीविकाका माध्यम भर न हो | अपितु वह हमारी क्षमताओ- संभावनो को पूर्णताप्रदान करते हुए हमें एक समृद्ध एवं सार्थक जीवन की ओर अग्रसर करें | संसाधनों के अभाव के बावजूद हमलोग इस महाविद्यालय को एकउत्कृष्ट संस्थान बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो आश्वासित एवं आलोक प्रदान करताहैं | मुझे यह बतलाते हुए हर्ष हो रहा हैं कि हमारा महाविद्यालय, धूम्रपान, रैगिंग, लैंगिक उत्पीड़न जाति - वर्गगत भेदभाव से पूर्णतय मुक्त हैं | महाविद्यालय की कार्य प्रणाली छात्र हितैषी हैं| .....
महाविद्यालय में संचालित समस्त पाठ्यक्रम व्यक्तिगतविकास एवं जीवन प्रबन्धन कि दृष्टी से छात्रों के लिए अत्यंत लाभप्रद हैं | अभीमहाविद्यालय में स्नातक स्तर पर कोर्स संचालित हैं मुझे पूरा विश्वास हैं कि इसमहाविद्यालय से पढना आपके जीवन का नि:संदेह एक सुखद एवं उन्नयन कारी सिद्ध होगा | तो आइये , यहाँ पढ़िए और अपने सपनो एवं भविष्य को आकार दिजिये| आपके उज्ज्वल भविष्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएं ......|
श्री गोकुल राम निषाद
प्राचार्य